NCERT Laboratory Manuals for Class IX
NCERT Laboratory Manuals for Class IX

NCERT Laboratory Manuals for Class IX are essential resources for students and teachers to conduct experiments in various science subjects. These manuals are designed to complement the NCERT textbooks and are widely used in schools affiliated with the Central Board of Secondary Education (CBSE) and other state boards. The manuals provide detailed instructions for conducting experiments, along with safety guidelines and tips for effective learning.

With clear and concise instructions, these manuals make it easy to perform experiments and explore the fascinating world of science. The digital versions of these manuals are available on the NCERT website or through the NCERT app, making it convenient for students and teachers to access them anytime, anywhere.

NCERT Laboratory Manuals for Class IX

Mathematics

Science

NCERT Laboratory Manuals for Class IX (Hindi)

गणित

विज्ञान

प्रयोगप्रयोग पर आधारित विडियो
प्रयोग -5गैसें सुगमता से संपीडित होती हैं लेकिन द्रव नहीं ।
प्रयोग -6उर्ध्‍वपातनीय ठोस को गरम करने पर उनकी अवस्‍था में परिवर्तन का अध्‍ययन ।
प्रयोग -7वाष्‍पन की प्रक्रिया का अध्‍ययन करना ।
प्रयोग -8जल के क्‍वथनांक एवं बर्फ के गलनांक का निर्धारण करना ।
प्रयोग -9जल में सामान्‍य लवण का संतृप्‍त विलयन बनाना तथा कक्ष ताप पर इसकी विलेयता निर्धारित करना ।
प्रयोग -10सामान्‍य लवण का द्रव्‍यमान आधारित 10 प्रतिशत विलयन बनाना ।
प्रयोग -11मिश्रण से घटकों को पृथक करना ।
प्रयोग -12विभिन्‍न पदार्थों के विलयन बनाना तथा विलयन एवं निलंबन की पहचान करना ।
प्रयोग -13स्‍टार्च का कोलाइडी विलयन बनाना और इसे परगम्‍यता तथा निस्‍यंदन के आधार पर वास्‍तविक विलयन अथवा निलंबन से विभेदित करना ।
प्रयोग -14दो अमिश्रणीय द्रवों के मिश्रण के पृथक्‍करण की प्रक्रिया का अध्‍ययन करना ।
प्रयोग -15आसवन विधि द्वारा दो मिश्रणीय द्रवों के मिश्रण को पृथक करना ।
प्रयोग -16मिश्रण और यौगिक में अन्‍तर ।
प्रयोग -17रासायनिक अभिक्रिया में द्रव्‍यमान संरक्षण के नियम को सत्‍यापित करना ।
प्रयोगसामान्‍य प्रयोगशाला नियम ।
प्रयोगप्रयोग पर आधारित विडियो
प्रयोग -1ध्वनि के परावर्तन का अध्ययन करना ।
प्रयोग -2एकसमान चाल से गतिमान पिण्ड के लिए दूरी-समय (s-t) ग्राफ़ खींचकर पिंड की चाल ज्ञात करना |
प्रयोग -3किसी तानिक स्लिंकी में संचरण करते किसी अनुप्रस्थ स्पन्द की चाल ज्ञात करना ।
गतिमान वस्तुएं व्यक्ति एवं विचार – प्रयोग पर आधारित विडियो कार्यक्रम

NCERT Laboratory Manuals