उजैन के विक्रम विश्वविद्यालय ने 4 नवंबर से 10 नवंबर, 2022 तक अखिल भारतीय कालिदास समारोह का आयोजन किया था. इस भारतीय संस्कृत सम्मेलन में उत्कृष्ट शोध पत्र का पुरस्कार घोषित किया गया. नीदरलैंड की सुश्री मारिया एलिज़ाबेथ बाकर ने ‘Yogadarśananidhi in Kālidāsa’s Raghuvaṃśa Canto I’ (कालिदास के रघुवंशम् में योग दर्शन निधि) नामक शोध पत्र प्रस्तुत किया था, जिसे प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया. तथापि, किन्हीं कारणों से सुश्री बाकर इस सम्मेलन में उपस्थित न हो पाईं और हैदराबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत अध्ययन विभाग की स्नातकोत्तर विद्यार्थिनी सुश्री एस.के. अभिरामी ने प्रपत्र प्रस्तुत कर उनका प्रतिनिधित्व किया और पुरस्कार भी ग्रहण किया.
सुश्री बाकर यूनिवर्सिटी ऑफ लेडन मे दक्षिण और दक्षिण पूर्वी आशियाई अध्ययन के अधीन संस्कृत को मुख्य विषय के रूप में पढ़ती हैं. इस कार्यक्रम के अधीन वे भारतीय विश्वविद्यालय में एक पूर्ण सत्र तक पढ़ने का अनुभव प्राप्त करने हेतु भारत आईं और आपने हैदराबाद विश्वविद्यालय के संस्कृत अध्ययन विभाग में प्रवेश लिया. वे संस्कृत अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. जे.एस.आर. प्रसाद और इसी विभाग के पीएच.डी. के शोध-छात्र श्री. ब्रिजेश कुमार मिश्रा के मार्गदर्शन में रघुवंशम् और रामायण जैसे महाकाव्यों का अध्ययन कर रही हैं. वे कहती हैं कि इन्हीं से शोध-पत्र लिखने की प्रेरणा उन्हें मिली.
विभाग के शिक्षकों और विद्यार्थियों ने सुश्री बाकर को इस उपलब्धि पर बधाई दी है और संस्कृत के गहन अध्ययन हेतु हैदराबाद विश्वविद्यालय को चुनने पर आभार भी प्रकट किया है.
About University of Hyderabad
The University of Hyderabad is an institute of post-graduate teaching and research. The school was established by an act of the Parliament of India in 1974 as a Central University. Over the years, it has emerged as a top ranking institute of higher education and research in India. The university also offers courses under distance learning programs. The university is a member of the ‘Association of Indian Universities’ (AIU), the ‘Association of Commonwealth Universities’ (ACU) and ‘International Council for Distance Education’. An Academic Staff College has been functioning on the university campus since 1988 under the UGC scheme for improving the standards of teaching in colleges and universities. The college organizes orientation and refresher courses for college and university teachers.
For more information, visit: University Of Hyderabad