Follow IndCareer Google News

दिनाँक 18 जून 2021 को माननीय राज्यपाल एवं कुलाधिपति महोदया श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा नए शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु बनाये गए ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल का शुभारम्भ किया साथ ही उनके द्वारा विश्वविद्यालय द्वारा डेवेलप किये गये ई०आर०पी० सॉफ्टवेयर सिस्टम का अवलोकन भी किया गया।

माननीय राज्यपाल महोदया ने कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कार्यों को सराहा

माननीय राज्यपाल महोदया ने कहा कि विश्व भर में व्याप्त कोरोना संकट के बीच विद्यार्थियों की सुविधा हेतु कुमाऊँ विश्वविद्यालय द्वारा नए शैक्षिक सत्र 2021-22 हेतु ऑनलाइन एडमिशन पोर्टल आरम्भ किया जा रहा है साथ ही अकादमिक एवं प्रशासनिक क्रियाकलापों में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता लाने हेतु ई०आर०पी० सॉफ्टवेयर सिस्टम को डेवेलप किया गया है। इस संकट काल में नयी पद्धतियों को अपनाते हुए कुशलतापूर्वक अपना कार्य करने के लिए विश्वविद्यालय से जुड़े प्रत्येक जन को बधाई एवं शुभकामना। उन्होंने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि बदलते वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्ण डिजीटाइशेन की दिशा में कदम बढ़ाते हुए सूचना प्रौद्योगिकी अवस्थापनाओं के सृजन और उन्नयन हेतु प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुझे ज्ञात हुआ है कि विश्वविद्यालय द्वारा नेशनल इंस्टीटूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क में स्थान बनाने हेतु भी सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया जा रहा है साथ ही विश्वविद्यालय द्वारा प्लेसमेंट एंड कॉउंसलिंग सेल का पुनर्गठन करते हुए छात्रहित में इनोवेशन एंड इन्क्यूबेशन सेंटर (नवोन्मेष व उद्भवन केंद्र) तथा कॉम्पिटिटिव एग्जामिनेशन सेंटर (प्रतियोगी परीक्षा केंद्र) की भी स्थापना की है। मैं समझती हूँ कि इसका अकादमिक लाभ विद्यार्थियों को अवश्य प्राप्त होगा। माननीय राज्यपाल महोदया द्वारा क्यू०एस० एशिया रैंकिंग में विश्वविद्यालय की 551-600 रेंक एवं नेशनल इन्स्टीट्यूशनल रैंगिंग फ्रेमवर्क में फार्मेसी विभाग को 75वीं रेंक प्राप्त होने पर विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की गई। माननीय राज्यपाल महोदया ने शुभकामना देते हुए कहा कि कुमाऊँ विश्वविद्यालय न केवल देश में बल्कि विश्व में भी अपनी अकादमिक उपलब्धियों के निमित्त पहचाना जाए साथ ही विद्यार्थियों को भी प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वे निरंतर उन्नति के पथ पर आगे बढ़े और अपने प्रदेश और देश के कीर्तिमान में वृद्धि करें।

Follow us for the latest education news on colleges and universities, admission, courses, exams, schools, research, results, NEP and education policies and more.

To get in touch, write to us at [email protected].

Educational News directly from Colleges and universities across India. Subscribe to our Youtube Channel or Telegram Channel. Follow us on Google News, Facebook, & Twitter.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *