Follow IndCareer Google News
Follow IndCareer Google News

माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय अपने सामाजिक दायित्वों के निर्वहन की प्रतिबद्धता लिए देशभर में चलाए जा रहे कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान को कई तरीकों से सहयोग कर रहा है। कुलपति प्रो. केजी सुरेश की पहल पर गठित कोविड रिस्पॉन्स टीम द्वारा 21 जून को सुबह 10:30 बजे से विश्वविद्यालय के भोपाल परिसर में कोविशील्ड वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया, जिसमें 18 वर्ष से अधिक के विद्यार्थी एवं स्टाफ के अलावा सभी नागरिकों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा रहेगी।

भारत सरकार और मध्यप्रदेश सरकार द्वारा देश को कोरोना मुक्त करने के लिए 21 जून को आयोजित विशेष वैक्सीनेशन महा अभियान के समर्थन एवं सहयोग के लिए विश्वविद्यालय अपनी राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) तथा राष्ट्रीय छात्र सेना (एनसीसी) की इकाइयों के माध्यम से जन जागरण अभियान भी चला रहा है। विद्यार्थी विभिन्न प्रेरक और अपील वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर समाज में जन जागरण कर रहे हैं। कोरोना वैक्सीन के प्रति लोगों का रुझान बढ़े और वैक्सीन के प्रति जो संदेह फैलाया जा रहा है वह दूर किया जा सके, इसके लिए एनएसएस और एनसीसी की इकाइयों द्वारा विभिन्न माध्यमों से जागरूकता संदेश दिए जा रहे हैं।

Follow us for the latest education news on colleges and universities, admission, courses, exams, schools, research, results, NEP and education policies and more.

To get in touch, write to us at [email protected].

Educational News directly from Colleges and universities across India. Subscribe to our Youtube Channel or Telegram Channel. Follow us on Google News, Facebook, & Twitter.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *